11 से 15 नवंबर तक होंगे कार्यक्रम
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ जिले में धूमधाम से मनाया जायेगा.
प्रतिनिधि, खूंटी.
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ जिले में धूमधाम से मनाया जायेगा. जिला स्तर पर 11 नवंबर से 15 नवंबर तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. वहीं 18 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिले में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें शिविर लगाये जायेंगे. कार्यक्रमों को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आऱ रॉनिटा की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर बैठक हुई. जिसमें उपायुक्त ने 11 नवंबर से 15 नवंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने सभी को तैयारियां शीघ्र पूरा करने को कहा. कहा कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होगा. यह विशेष अवसर राज्य और जिले के गौरव का प्रतीक हैं. इस अवसर पर सभी कार्यक्रमों का आयोजन व्यवस्थित, आकर्षक और सफलतापूर्वक करें. उन्होंने बताया कि 11 नवंबर से 15 नवंबर तक रन फॉर झारखंड, प्रचार वाहन के माध्यम से कार्यक्रमों की जानकारी, सांस्कृतिक प्रस्तुति, खेल प्रतियोगिता, निबंध लेखन, चित्रांकन, क्विज प्रतियोगिताएं, पर्यटन स्थलों तक साइकिल रैली, ट्रेकिंग जैसे कई कार्यक्रम लगातार होंगे. 15 नवंबर को उलिहातू में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम को राजकीय बिरसा महोत्सव के रूप में भव्य तरीके से मनाया जायेगा. 15 नवंबर को ही कचहरी मैदान में विकास मेला का भी आयोजन किया जायेगा. 18 नवंबर से आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम : बैठक में उपायुक्त आऱ रॉनिटा ने कहा कि 18 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें विभिन्न प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जायेगा. वहीं सरकारी योजनाओं की जानकारी और योग्य लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. उन्होंने सभी बीडीओ और सीओ को आयोजन को सफल बनाने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.बिरसा मुंडा जयंती व झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में होंगे कई कार्यक्रम
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
