आग लगने से पूरा घर जलकर राख

अड़की प्रखंड के हितडीह गांव में बुधवार को एक घर में आग लग गयी. जिससे घर पूरी तरह से जल कर राख हो गया.

By CHANDAN KUMAR | August 20, 2025 7:37 PM

खूंटी. अड़की प्रखंड के हितडीह गांव में बुधवार को एक घर में आग लग गयी. जिससे घर पूरी तरह से जल कर राख हो गया. इससे लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी. जानकारी के अनुसार पीड़ित अजीत मुंडा अपने खेत में काम करने गया था. इसी दौरान दोपहर में घर में आग लगी गयी. उसे घटना की जानकारी नहीं मिल सकी. इधर घटना की जानकारी मिलने पर प्रमुख कृष्ण सिंह मुंडा और आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य रमेश भगत पीड़ित परिवार से मिले. उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया. उन्होंने हर संभव सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि अचानक लगी आग इतनी भयावह थी कि घर का कोई भी सामान बाहर नहीं निकाला जा सका. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सब कुछ जल कर खाक हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है