बालारी नदी में दो वर्ष पूर्व बना चेकडैम टूटा, फसल बर्बाद

कर्रा प्रखंड में लगातार बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है.

By CHANDAN KUMAR | August 24, 2025 7:44 PM

कर्रा. कर्रा प्रखंड में लगातार बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है. कर्रा के पहाड़ टोली गांव स्थित बालारी नदी में दो वर्ष पूर्व बना चेकडैम टूट गया. जिसके कारण पहाड़ टोली गांव के कई किसानों की फसल बर्बाद हो गयी. चेक डैम के टूटने से तेज बहाव के साथ पानी खेतों में भर गया. इससे चैतन मुंडा का करीब 70 डिसमिल, जीतपहान मुंडा का 70 डिसमिल, पंचु मुंडा का 30 डिसमिल, बुधवा मुंडा का 30 डिसमिल, लच्छु मुंडा का 10 डिसमिल और बरतूं मुंड़ा का 10 डिसमिल खेत नदी में तब्दील हो गया. किसानों ने बताया कि चेक डैम निर्माण कार्य के दौरान सही से गार्डवाल का निर्माण नहीं कराया गया था. जिसके कारण चेक डैम टूट गया. इसके कारण हम लोगों का खेत खत्म हो गया है. किसानों ने मुआवजा की मांग की है. लगातार बारिश के कारण कर्रा के सिलमा गांव के अफरोज मियां और काला मुच्छिया गांव के गुमदा मिंज का घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया. अफरोज मियां ने बताया कि दो दिनों से अपने परिवार के साथ पड़ोसी के घर शरण लिये हुये हैं. घर के चारों तरफ पानी भर गया है. बारी-बारी से सभी दीवारें गिर रही हैं. पंप मशीन लगा कर लगातार पानी निकलने का काम किया जा रहा है, लेकिन जमीन से जलका फूट चुका है. गुमदा मिंज की पत्नी सुकरो मिंज ने कहा कि वे रात में सोये थे, तभी दीवार गिर गयी. किसी तरीके से वे बच कर बाहर निकले. बारिश से उनका पूरा घर ध्वस्त हो गया.

बारिश ने घर को किया ध्वस्तB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है