अनुदान पर मिल रहा है योजनाओं का लाभ : जिला पशुपालन पदाधिकारी

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत किसानों को विभिन्न योजनाओं में अनुदान दिया जा रहा.

By CHANDAN KUMAR | August 30, 2025 6:37 PM

खूंटी. जिला पशुपालन पदाधिकारी अभिमन्यु प्रसाद ने कहा है कि झारखंड सरकार ने पशुपालकों के आय में वृद्धि और डेयरी बिजनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत किसानों को विभिन्न योजनाओं में 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दो दुधारू गाय और भैंस योजना के तहत सामान्य ग्रामीण महिला लाभुकों को 75 प्रतिशत, वहीं आपदा, आगलगी, सड़क दुर्घटना से प्रभावित परिवार की महिलाओं या दिव्यांग महिलाओं को 90 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जायेगा. कामधेनु डेयरी फार्मिंग योजना के तहत पांच और दस दुधारू गाय-भैंस देने की व्यवस्था है. यह योजना लघु डेयरी उद्यमी, युवा शिक्षित बेरोजगार, स्वयं सहायता समूह के सदस्य और प्रगतिशील पशुपालक कोऑपरेटिव से जुड़े लोगों के लिए 75 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है. वहीं सामान्य लोगों के लिए 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है. चारा काटने की मशीन योजना के तहत प्रगतिशील किसानों के लिए दो चारा काटने की मशीन उपलब्ध है. जिसमें पहला हस्त चालित चौंप कटर मशीन और दूसरा विद्युत चालित शेफ कटर है. इसके लिए लघु डेयरी उद्यमी, युवा शिक्षित बेरोजगार, स्वयं सहायता समूह के सदस्य और प्रगतिशील पशुपालक के लिए 90 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है. वहीं सामान्य लोगों के लिए 75 प्रतिशत का अनुदान दिया जायेगा. उन्होंने जिले के पशुपालक और किसानों को सरकार की योजनाओं से लाभ उठाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है