सोनाहातू मे जंगली हाथियों का आतंक, सैकड़ों एकड़ फसल किया बर्बाद
इंदरा कॉलोनी में सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाया.
सोनाहातू. वन प्रक्षेत्र बुंडू अंतर्गत सोनाहातू प्रखंड के गलऊ पंचायत के इंदरा कॉलोनी में सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाया. किसानों के खलियान मे रखा धान और खेतों में लगे सैकड़ो एकड़ जमीन पर लगाए फसल आलू, प्याज, सरसों, मटर, टमाटर के फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है . जिसमें किसान हरिया महतो, रफीक चंद्र महतो, परमेश्वर लोहरा, मधू लोहरा, राधू लोहरा, भूतनाथ लोहरा आदि किसानों का धान व तैयार फसल को खाकर तहस-नहस कर दिया है. जंगली हाथियों की संख्या 25 से 30 बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही गलऊ पंचायत के मुखिया सावना महली ने जायजा लिया तथा ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. किसान अपनी फसल की बर्बादी की मुआवजा हेतु वन विभाग में आवेदन देकर क्षतिपूर्ति की मांग की है. क्षेत्र के ग्रामीण जंगली हाथियों के आतंक से दहशत में हैं. जंगली हाथियों का झुंड कब गांव में हमला करे कोई निश्चित नहीं हो गया है. लोग जान बचाने के लिए घरों में दुबक कर रहने पर मजबूर है. घटना की सूचना वन विभाग को दी गयी है. जिसमें वर्तमान समय में मरांगबुरू नरसिंह लोवाडीह, मरांगबुरू सोनाहातू, हेंसाडीह जंगल, बारेंदा पहाड़ में जमे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
