जैक सदस्य व शिक्षक संघ के नेताओं ने इंटर कॉलेज का किया निरीक्षण
जैक सदस्य व शिक्षक संघ के नेताओं ने इंटर कॉलेज का किया निरीक्षण
प्रतिनिधि, बुंडू.
झारखंड राज्य वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के महासचिव रघुनाथ सिंह, संघ के कोषाध्यक्ष व पंच परगना इकाई के अध्यक्ष अली अल अराफात, सचिव सह मंडल सदस्य संजय कुमार, पंच परगना इकाई कार्यकारिणी सदस्य राजीव लोचन व रंजीत कुमार मोदक पंच परगना क्षेत्र के कॉलेजों का निरीक्षण किया. टीम ने अमानत अली इंटर कॉलेज बुंडू, पंचपरगना ताव उच्च विद्यालय बुंडू, सरस्वती भास्कर विद्यालय बुंडू, किसान उच्च विद्यालय कांची, तमाड़ इंटर महाविद्यालय सलगाडीह, संत जॉन उच्च विद्यालय डोरिया, संत इग्नासियुस उवि विजयगिरी, सर्वोदय उच्च विद्यालय राहे, मानिक चंद्र इंटर कॉलेज पारमडीह, रघुनाथ महतो इंटर कॉलेज पतराहातू आदि का निरीक्षण किया. सभी वित्त रहित कॉलेज व उच्च विद्यालयों ने एक स्वर में संघ के आंदोलन का समर्थन करते हुए 75% अनुदान वृद्धि होने तक अनुदान प्रपत्र नहीं भरने का संकल्प लिया. संघ ने नौ दिसंबर को विधानसभा के समक्ष महाधरना देने का निर्णय लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
