खूंटी प्रखंड के 34 स्कूलों में दिया गया टैब
खूंटी प्रखंड के 34 स्कूलों के बीच सोमवार को टैब का वितरण किया गया.
खूंटी. खूंटी प्रखंड के 34 स्कूलों के बीच सोमवार को टैब का वितरण किया गया. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील और बीडीओ ज्योति कुमारी ने स्कूलों के प्रभारियों को टैब प्रदान किया. जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील ने बताया कि जिन विद्यालयों में 30 से अधिक नामांकन हुआ है, उन 87 विद्यालयों को पहले ही टैब दिया जा चुका है. झारखंड सरकार की ओर से स्कूलों में टैब दिये जा रहे हैं. झारखंड शिक्षा परियोजना और लर्निंग कार्ट प्राइवेट लिमिटेड के बीच इकरारनामा कर झारखंड के सभी विद्यालयों में टैब का वितरण किया जाना है. इसके तहत खूंटी प्रखंड के सभी विद्यालयों को टैब दिया गया. जिससे विद्यालयों में आइटी से संबंधित कार्यों को करने में किसी भी विद्यालय को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. टैब में ई विद्या वाहिनी ऐप को इनस्टॉल किया गया है. जिससे विद्यालय का सभी डेटा आसानी से भरा जा सकता है. विद्यालय के सभी शिक्षक अपने बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रतिदिन कार्यदिवस में बना सकेंगे. वहीं रिपोर्टिंग की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकेगा. इस अवसर पर बीपीओ अजय कुमार, मोहम्मद आरिफ सहित अन्य उपस्थित थे.
87 विद्यालयों को पहले ही दिया जा चुका है टैबB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
