टी मुचिराय मुंडा स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित दो दिवसीय स्वर्गीय टी मुचिराय मुंडा स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ.

By CHANDAN KUMAR | August 16, 2025 6:34 PM

खूंटी. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित दो दिवसीय स्वर्गीय टी मुचिराय मुंडा स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ. प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में फाइनल मैच सरना एफसी खूंटी और हार्दिक एफसी जगन्नाथपुर के बीच खेला गया. जिसमें सरना एफसी की टीम एक-शून्य गोल से विजयी रही. वहीं बालक वर्ग में जोटो ब्रदर्स बनाम विकास ब्रदर्स के बीच फाइनल मैच खेला गया. जिसमें दोनों ही टीमें बराबरी पर रहीं. जिसके बाद विजेता का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट में किया गया. जिसमें विकास ब्रदर्स की टीम सात-छह गोल से विजयी हुई. समापन समारोह के मुख्य अतिथि खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा और पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया. मौके पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि पीटर मुंडू, विल्सन तोपनो, शशिकांत होरो उर्फ अनमोल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा, काशीनाथ महतो, अर्जुन पाहन, पीटर कौनगाडी, मदन मोहन मिश्रा, मनोहर नाग, सुनील नायक, मिथुन मुंडा, परमानंद कुमार, मानसिंह मुंडा, जगन्नाथ मुंडा, तुलसी तोपनो, नामजनसोय मुरमू, आनंद मासीह तिडू, आनंद कौनगाडी, राकेश सेठ, लालू सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है