स्कूली बच्चों के बीच स्टोरी राइटिंग प्रतियोगिता
बिरसा मुंडा डीएवी आवासीय विद्यालय, बुंडू में स्टोरी राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
बुंडू. बिरसा मुंडा डीएवी आवासीय विद्यालय, बुंडू में स्टोरी राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी रचनात्मक कहानियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने मौलिक कहानियां लिखीं, जिनमें कल्पनाशीलता, भावनात्मक गहराई और भाषा पर मजबूत पकड़ देखने को मिली. प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को विद्यालय के प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने मंच पर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने संबोधन में छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि रचनात्मक लेखन न केवल भाषा कौशल को मजबूत करता है, बल्कि कल्पना शक्ति और विचारों को अभिव्यक्ति देने की क्षमता भी विकसित करता है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और विजेताओं को आगे भी इसी उत्साह के साथ लेखन जारी रखने की प्रेरणा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
