सोनेट रेड ने यंग स्टार को नौ विकेट से हराया
बी डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को सोनेट रेड और यंग स्टार के बीच मैच खेला गया.
खूंटी. खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बी डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को सोनेट रेड और यंग स्टार के बीच मैच खेला गया. जिसमें सोनेट रेड की टीम ने नौ विकेट से मैच जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग स्टार की टीम ने 119 रन पर 23 ओवर में ही ऑल आउट हो गयी. जिसमें सर्वाधिक काव्यांश ने 26, मनन कुमार ने 19, विराट तिर्की ने 13, पार्थ कुमार ने 12 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में सोनेट की ओर से धीरज कुमार ने पांच विकेट लिये. वहीं ज्ञान गौरव और सुजीत कुमार ने दो-दो विकेट लिए. हितांशु राज ने एक विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनेट रेड की टीम आठ ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए. जिसमें सर्वाधिक प्रत्यूष राज ने 52 और आलोक कुमार 51 रनों का पारी खेला. गेंदबाजी में यंग स्टार की ओर से विराट तिर्की ने एक विकेट लिया. इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच धीरज कुमार को दिया गया. उन्हें जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण मोहन कुमार और मोटिवेशनल स्पीकर संतोष देव ठाकुर ने पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
