बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी, की दुआ

भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षा बंधन राहे और सोनाहातू प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

By AKHILESH MAHTO | August 9, 2025 6:12 PM

सोनाहातू/राहे. भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षा बंधन राहे और सोनाहातू प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बहनों ने भाई के कलाई पर राखी बांधा और भाई के दीर्घायु जीवन की मंगल कामना ईश्वर से की. बहनों ने भाई की आरती उतारी और कलाई पर राखी बांधी. भाइयों ने भी इस अवसर पर बहनों को उपहार दिये. भाई की कलाई पर बहना का प्यार दमक रहा था. कहीं रेशम की डोर से रिश्ते मजबूत हो रहे थे, तो कही सुनहरी राखियों के साथ जीवनभर रक्षा करने का वचन लिया गया. रक्षा बंधन को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में काफी चहल-पहल देखी गयी. रक्षाबंधन श्रावणी पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है