हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली रैली
हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को जिले में जगह-जगह पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया.
खूंटी. हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को जिले में जगह-जगह पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. इसके तहत बुधवार को बिरसा कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा तिरंगा रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व प्रभारी प्राचार्य डॉ सीके भगत ने किया. वहीं विद्यार्थियों के बीच भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं गुरुवार को रंगोली, चित्रकला, स्लोगन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पुष्पा सुरीन, तारीफ लुगुन, अनंत राम, डॉ अस्मिता महतो , राजकुमार गुप्ता, प्रतीक लाल उपस्थित थे.
एकलव्य हॉकी सेंटर से निकली रैली
अभियान के तहत एकलव्य हॉकी सेंटर बालिका और एसएस प्लस टू आवासीय बालक हॉकी प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया. प्रभात फेरी की शुरुआत एकलव्य हॉकी सेंटर से प्रारंभ होकर भगत सिंह चौक तक गयी. जिसमें प्रशिक्षुओं ने हाथों में तिरंगा थाम कर देश भक्ति के नारों के साथ पूरे मार्ग में जन-जागरूकता का संदेश दिया. इस अवसर पर प्रशिक्षकों एवं खेल विभाग के कर्मियों ने भी भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया.
अड़की में निकला तिरंगा यात्रा
बीडी पब्लिक स्कूल के के प्रधानाध्यापक अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में स्कूल के सहयोगी शिक्षक और बच्चो ने तिरंगा यात्रा रैली निकाली. इस दौरान देश भक्त स्वतंत्रता सेनानियों के याद में नारे लगाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
