तीन दिन से हो रही लगातार बारिश ने बढ़ायी परेशानी
जिले में जारी लगातार बारिश रविवार को भी जारी रही.
खूंटी. जिले में जारी लगातार बारिश रविवार को भी जारी रही. रविवार को भी सुबह से ही झमाझम बारिश होती रही. लगातार बारिश के कारण पिछले तीन दिनों से जिले में कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. बारिश के कारण ज्यादातर लोग घरों में दुबके रहे. जिले में नदियां उफान पर है. शहर के पास से होकर गुजरने वाली तजना नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ है. वहीं कांची नदी, बनई नदी सहित खूंटी की अन्य नदियों में जलस्तर बढ़ा हुआ है. जिले के जलप्रपात भी अपने रौद्र रूप में हैं. सुरक्षा के तौर पर जल प्रपातों तक जाने के लिए रोक लगा दी गयी है. जिले में सड़कों की भी स्थिति बुरी हो गयी है. खूंटी-तोरपा पथ में स्थित जुरदाग होकर जाने वाली वैकल्पिक मार्ग की स्थिति बुरी हो गयी है. वहीं मुरहू तपकरा पथ, खूंटी-माहिल-घाघरा-बिचना पथ सहित कई अन्य पथों की हालत खराब हो रही है. सड़कों में गड्ढे हो गये हैं और जलजमाव हो गया है. सड़क किनारे स्थित फ्लैंक खराब हो गये हैं.
जल-जमाव और कीचड़ से परेशानी
लगातार बारिश के कारण जिले में जगह-जगह पर जल-जमाव और कीचड़ हो गया है. शहर के कर्रा रोड, लोबिन बगान, खूंटीटोली, बाजार टांड़ सहित अन्य इलाकों में जलजमाव और कीचड़ हो गया है. जिसके कारण परेशानी हो रही है. कई जगहों पर लोगों को कपड़े उठाकर चलना पड़ रहा है.
जिले में कामकाज पूरी तरह से प्रभावितB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
