एबीवीपी के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रकाश टूटी को किया गया सम्मानित

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री बनाये जाने पर छात्र नेता प्रकाश टूटी को बिरसा कॉलेज में सम्मानित किया गया.

By CHANDAN KUMAR | December 17, 2025 6:18 PM

खूंटी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री बनाये जाने पर छात्र नेता प्रकाश टूटी को बिरसा कॉलेज में सम्मानित किया गया. बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर बिरसा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ चंद्र किशोर भगत सहित अन्य ने उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एबीवीपी में प्रकाश टूटी को प्रदेश मंत्री का दायित्व मिला है. उनके मनोनयन से संगठन के कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है. प्रदेश मंत्री बनाये जाने पर प्रकाश टुटी ने कहा कि यह दायित्व उनके लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है. वे संगठन के मूल्यों के अनुरूप छात्रहित, राष्ट्रहित और विशेष कर आदिवासी विद्यार्थियों के अधिकारों के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे. मौके पर राजकुमार गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, शीला कुमारी, जिला संयोजक पवन कुमार, अल्पना कुमारी, सुशील सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है