महिला मेट के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

जिला डीआरडीए सभागार में महिला मेट परियोजना की एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | August 25, 2025 7:55 PM

खूंटी. जिला डीआरडीए सभागार में महिला मेट परियोजना की एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में लीड्स संस्था द्वारा मनरेगा साइट पर निबंधित और प्रशिक्षित महिला मेट शामिल हुईं. कार्यशाला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने किया. उन्होंने सभी मेट को सक्रिय रूप से मनरेगा में कार्य करने का निर्देश दिया. एनएमएमएस ऐप के माध्यम से योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने की जानकारी दी. महिला मेट को अपने कार्य के द्वारा अपने गांव पंचायत तथा स्वयं को सशक्त बनाने को कहा. मनरेगा कार्य को पारदर्शिता बनाये रखने और ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया. डीडीसी ने कहा कि आज के समय में महिलाएं किसी से कम नहीं हैं. आज की महिला सभी कार्य करके आत्मनिर्भर बन रही है. उन्होंने कहा सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. कार्यशाला में रजनीकांत, लोकपाल शमीम, मुरहू प्रखंड प्रमुख एलिस ओड़िया, मुरहू पंचायत मुखिया ज्योति ढोढराय, नर्गिस तिड़ू, निर्झरणी रथ, रंजीत भेंगरा, संतोष लकड़ा, बसंत मांझी, लालिमा देवी, नंदलाल मांझी, प्रकाश कुमार, अनंत तांती, ग्रेस तिरु आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है