खेल दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पेंटिंग, क्विज और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | August 25, 2025 7:03 PM

खूंटी. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पेंटिंग, क्विज और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सभी कोटि के विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. पेंटिंग में प्रथम स्थान पर राजमनी कुमारी, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय और अंशु साहू, आरसी बालक मध्य विद्यालय खूंटी, क्विज में प्रथम स्थान पर श्रेया कुमारी और सईद अख्तर मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय खूंटी तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काली मुंडा जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय और ज्योति नाग मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय खूंटी को मिला. प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अनीता लकड़ा, अजय कुमार राम, विजय कुमार शर्मा, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है