बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन
जिलों में 50 चयनित सरकारी विद्यालयों में बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है.
खूंटी. झारखंड में स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, शिक्षा विभाग के जेसीईआरटी तथा सेंटर फॉर कैटलाइज़िंग चेंज के तकनीकी सहयोग से 14 से 20 नवंबर तक राज्य के सभी जिलों में 50 चयनित सरकारी विद्यालयों में बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भी शामिल हैं. अभियान के तहत किशोर-किशोरियों को मौखिक, शारीरिक, यौन और भावनात्मक हिंसा, बुलिंग, साइबर बुलिंग तथा अन्य जोखिम पूर्ण परिस्थितियों से स्वयं की सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूक और सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत बुधवार को जिले के स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम किये गये. जिसमें छात्रों ने एंटी-बुलिंग थीम पर पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, ड्राइंग, पोस्टर प्रदर्शन, स्पीच प्रस्तुति तथा रोल-प्ले जैसी गतिविधियों में हिस्सा लिया. शिक्षकों ने छात्रों को असुरक्षित परिस्थितियों की पहचान, उनसे बचाव, सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया तथा विश्वसनीय वयस्कों से तुरंत संवाद करने की महत्ता पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
