कृषि भूमि पर सड़क निर्माण का विरोध
किसानों की संयुक्त ग्राम सभा शिवटंगरा मैदान में सोमवार को ग्राम प्रधान अक्षय कुमार महतो की अध्यक्षता में की गयी.
सोनाहातू/राहे. कृषि योग्य भूमि पर सड़क निर्माण के विरोध में मांझीडीह, कुबाडीह, पुरनानगर, महेशपुर, खाटंगा, डोमनडीह के प्रभावित किसानों की संयुक्त ग्राम सभा शिवटंगरा मैदान में सोमवार को ग्राम प्रधान अक्षय कुमार महतो की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से कृषि जमीन पर सड़क निर्माण के लिए जमीन नहीं देने, 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री एवं उपायुक्त रांची को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. किसानों ने कहा कि बुंडू- राहे – सिल्ली सड़क के चौड़ीकरण के नाम पर माझीडीह, कुबाडीह, पुरनानगर, खाटंगा, डोमनडीह गांव के कृषि जमीन पर बाईपास निर्माण का प्रस्ताव का मनमानी ढंग से किया गया है. किसानों के बिना सहमति से नोटिस जारी किया गया है. किसानों ने इस प्रक्रिया का विरोध किया है. इस अवसर पर झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सुफल महतो, राहे मुखिया कृष्णा पातर, ग्राम प्रधान खेदन पातर, ग्राम प्रधान चंद्रिका गोझू, नारायण महतो, गोबिंद महतो, मो अकील आलम, जगजीवन गोझू, प्रधान बैठा, शंकर चरण महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
