वज्रपात से एक बैल की मौत, एक घायल

थाना क्षेत्र की हारिन पंचायत अंतर्गत सोसोडीह गांव में अचानक हुए वज्रपात से किसान मेघनाथ महतो के एक बैल की मौत हो गयी.

By AKHILESH MAHTO | July 12, 2025 8:24 PM

सोनाहातू. थाना क्षेत्र की हारिन पंचायत अंतर्गत सोसोडीह गांव में अचानक हुए वज्रपात से किसान मेघनाथ महतो के एक बैल की मौत हो गयी. घटना शाम पांच बजे के आसपास की बतायी जा रही है. घर से कुछ दूर में मेघनाथ महतो के दो बैल बंधे हुए थे. अचानक तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ. इसमें एक बैल का मौत तत्काल हो गया है. एक बैल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बैल की कीमत करीब 35000 रुपये थी. मेघनाथ महतो के बैल के मर जाने के कारण वे काफी चिंतित हैं. उनका खेती कार्य बाधित हो गया. अब बैल खरीदने के लिए उनके पास पैसे भी नहीं है. वह काफी गरीब परिवार से आते हैं. घटना की सूचना पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नंदकिशोर महतो ग्रामीण पशु चिकित्सक के साथ घटना स्थल पहुंच कर घटना की जानकारी ली और अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है. मौके पर समाजसेवी राजेश्वर महतो, विशेश्वर महतो, गणपति महतो आदि उपस्थित थे.

फोटो 1. घटनास्थल पर किसान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है