700 ग्राम अफीम के साथ एक गिरफ्तार

मारंगहादा थाना क्षेत्र के सांडासोम गांव से वीर सिंह मुंडा को उसके घर से अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है.

By CHANDAN KUMAR | August 21, 2025 5:40 PM

खूंटी. मारंगहादा थाना क्षेत्र के सांडासोम गांव से वीर सिंह मुंडा को उसके घर से अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार वीर सिंह मुंडा के पास से 700 ग्राम अफीम बरामद किया गया है. यह जानकारी एसपी मनीष टोप्पो ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि वीर सिंह मुंडा अफीम की खरीद-बिक्री करने के फिराक में था. इसकी सूचना मिलने पर खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक के उसके घर पर छापेमारी की गयी. जिसमें अफीम को बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद अफीम की अनुमानित कीमत तीन लाख रुपये आंकी जा रही है. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर वीर सिंह मुंडा को जेल भेज दिया गया. छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक, मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा और सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है