अफसरों ने खूंटी-सिमडेगा पथ का किया निरीक्षण

पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक, कनीय अभियंता, रनिया थाना प्रभारी ने खूंटी-सिमडेगा मार्ग का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया.

By CHANDAN KUMAR | August 6, 2025 6:06 PM

खूंटी.

जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से उपायुक्त आर रॉनिटा के निर्देश पर बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी की अध्यक्षता में पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक, कनीय अभियंता, रनिया थाना प्रभारी ने खूंटी-सिमडेगा मार्ग का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. अफसरों ने औरमेंजा मोड़, मर्चा मोड़, भालू टोली, टोकेन सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों से भी सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में जानकारी ली. इस क्रम में वाहनों के तेजी और खतरनाक तरीके से परिचालन को रोकने के लिए मार्ग में रंबल स्ट्रिप, ब्लिंकर सहित अन्य उपकरण को अधिष्ठापित करने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है