बुंडू में एनएसएस ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर
भोरंगाडीह में चल रहा चिकित्सा शिविर.
बूंडू. पंच परगना किसान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा गोद लिये गये गांव भोरंगाडीह में चल रहे सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन अनुमंडल चिकित्सालय बुंडू के सहयोग से मंगलवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों की रक्त जांच करते हुए सीकल सेल, खून की कमी, मधुमेह, रक्तचाप की जांच एवं अन्य बीमारियों की जांच की व दवा दी. इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने व्यापक जनसंपर्क किया और ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिविर तक लाये, जहां उन्हें निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्राप्त हुई. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ तारकेश्वर कुमार, डाॅ आराधना तिवारी व संगीता जायसवाल के अलावा स्वयंसेवक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
