कर्रा के सरलो गांव में लगा नया ट्रांसफॉर्मर

सरलो गांव में सोमवार को तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया के पहल पर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया.

By CHANDAN KUMAR | August 18, 2025 7:25 PM

कर्रा. कर्रा प्रखंड के डेहकेला पंचायत अंतर्गत सरलो गांव में सोमवार को तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया के पहल पर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. ट्रांसफॉर्मर का झामुमो कार्यकर्ताओं ने सोमवार को फीता काट कर उद्घाटन किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों की समस्या को सुना. ग्रामीणों ने मंईयां सम्मान योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन में आ रही समस्याओं को रखा. कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया. मौके पर झामुमो युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राहुल केशरी, लछुवा लोहरा, बीजू सोनी, असलम खान, दुका तोपनो, सनिका होरो, जेम्स होरो, विजय तोपनो, अजित होरो, फूलमनी होरो, रोशलिया होरो सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है