कृषि मेला में हिस्सा लें जिले के किसान : डॉ दीपक
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान नामकुम, रांची के तत्वावधान में 20 और 21 फरवरी को संस्थान परिसर में किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा.
नामकुम में 20 व 21 फरवरी को लगेगा मेला, सीएम करेंगे उदघाटन
प्रतिनिधि, तोरपाभारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान नामकुम, रांची के तत्वावधान में 20 और 21 फरवरी को संस्थान परिसर में किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 20 फरवरी को करेंगे. कार्यक्रम में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी. खिजरी के विधायक राजेश कच्छप भी किसान मेला मं शामिल होंगे. कृषि विज्ञान केंद्र तोरपा ( खूंटी ) के अध्यक्ष डॉ दीपक राय जानकारी देते हुए बताया कि ने बताया कि कृषि मेला और प्रदर्शनी में दो हजार से अधिक किसानों के अलावा 60 विशेषज्ञ भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि दोनों ही दिन किसानों को कृषि की नई तकनीक सहित कई तरह की जानकारियां दी जाएंगी.
21 को अशोक भगत होंगे शामिल :
डॉ दीपक ने बताया कि 21 फरवरी को मेला का समापन समारोह होगा. इसमें पद्मश्री अशोक भगत, सचिव, विकास भारती, बिशुनपुर, गुमला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. आइसीएफआरइ-वन उत्पादकता संस्थान के निदेशक डॉ अमित पाण्डेय, सीएसबी केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ एनबी चौधरी विशिष्ट अतिथि होंगे. संस्थान के निदेशक डॉ. अभिजीत कर ने सभी किसानों, कृषि विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों एवं नीति-निर्माताओं को इस महत्वपूर्ण आयोजन में भाग लेने की अपील की है. डॉ दीपक राय ने जिले के किसानों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मेला में शामिल होकर इसका लाभ उठाने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
