खूंटी की मोनिका कुमारी का चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ

राजस्थान के जयपुर में 24 नवंबर से होगा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन

By CHANDAN KUMAR | November 20, 2025 6:48 PM

खूंटीः राजस्थान के जयपुर में 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक आयोजित होनेवाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में रांची यूनिवर्सिटी की ओर से खूंटी की तूतटोली निवासी मोनिका कुमारी अपना जलवा दिखायेगी. प्रतियोगिता में देशभर के 200 विश्वविद्यालयों के सात हजार से अधिक खिलाड़ी 24 खेलों में भाग लेंगे. मोनिका कुमारी रांची यूनिवर्सिटी की ओर से तीरंदाजी में निशाना साधेगी. वह वर्तमान में पटेल बीएड कॉलेज की छात्रा हैं. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए उसका चयन पिछले वर्ष केआइआइटी यूनिवर्सिटी में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता में किया गया था. मोनिका ने कहा कि वह प्रतियोगिता में पदक हासिल करेगी.

झारखंड राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता में हासिल किया कांस्य पदक

16वीं झारखंड राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता में खूंटी के तीरंदाजों ने रिकर्व जूनियर बालक वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है. टीम में जय कुमार मांझी, प्रवेश कुमार महतो, रितेष नाग और अभय कुमार शामिल थे. वहीं इंडियन राउंड में 40 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में अमरजीत कुमार ने कांस्य पदक जीता है. उनके पदक जीतने पर खूंटी जिला तीरंदाजी संघ ने बधाई दी है.

राजस्थान के जयपुर में 24 नवंबर से होगा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है