कर्रा में विधायक ने की योजनाओं की समीक्षा
कर्रा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को प्रखंडस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.
कर्रा/खूंटी. कर्रा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को प्रखंडस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया उपस्थित रहे. उन्होंने प्रखंड में संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की. योजनाओं में कमियों को दूर करने का निर्देश दिया. वहीं सभी योजनाओं को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए कहा. विधायक ने आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कहा. कहा कि कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी जरूरतमंदों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लें और उनका ऑन द स्पॉट समाधान करें. सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ें. उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों को किसी भी योजना का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिये. पंचायत स्तर पर इसका सही से निगरानी करें. ग्रामीणों के काम हों यह सुनिश्चित करें. विधायक ने स्कूलों में सफाई, शौचालय, शिक्षकों की उपस्थिति और शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्ववाली अबुआ सरकार में तोरपा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना हमारा प्रथम लक्ष्य हैं. जब गांव मजबूत होगा तो राज्य और देश मजबूत होगा. सभी अधिकारी सरकार के योजनाओं को सफल बनाने में अपना योगदान दें. मौक पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी कर्रा, थाना प्रभारी जरियागढ़, राहुल केशरी, शेख फिरोज, अरमान तोपनो आदि कई गणमान्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
