स्वर्गीय मनोज गोप के परिजनों से की मुलाकात

जेएमएम के खूंटी जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद सोमवार को खूंटीटोली पहुंचे.

By CHANDAN KUMAR | November 24, 2025 5:43 PM

खूंटीः झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के खूंटी जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद सोमवार को खूंटीटोली पहुंचे. जहां उन्होंने स्वर्गीय मनोज गोप के दशक्रम में शामिल होकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने उनकी पत्नी और बच्चों को ढांढस बंधाया. कहा कि किसी प्रकार की समस्या का हर संभव सहायता करेंगे. ज्ञात हो कि पिछले दिनों मनोज गोप का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी. मौके पर जिला संगठन सचिव शंकर सिंह मुंडा, छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष कमलेश महतो, मांगू होरा, प्रकाश मुंडा, तनवीर खान, मोजीर अंसारी सहित झामुमो के नेताओं-कार्यकर्ताओं के अलावा कई अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है