घर-घर तिरंगा यात्रा को लेकर बैठक

घर-घर तिरंगा यात्रा को लेकर मुरहू में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की बैठक महामंत्री भुनेश्वर मांझी की अध्यक्षता में हुई

By CHANDAN KUMAR | August 7, 2025 6:39 PM

खूंटी.

घर-घर तिरंगा यात्रा को लेकर मुरहू में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की बैठक महामंत्री भुनेश्वर मांझी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने घर-घर तिरंगा यात्रा के बारे में बताया. वहीं 10 से 14 अगस्त तक घर-घर तिरंगा यात्रा अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि सभी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष घर-घर जाकर तिरंगा झंडा लगायें. अभियान के तहत 11 अगस्त को मुरहू में तिरंगा जुलूस भी निकाला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है