झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा की बैठक

झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा जिला कमेटी की बैठक मंगलवार को की गयी.

By CHANDAN KUMAR | August 19, 2025 7:59 PM

खूंटी. झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा जिला कमेटी की बैठक मंगलवार को की गयी. बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने का निर्णय लिया गया. वहीं झारखंड आंदोलनकारियों को पेंशन और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाने को लेकर चर्चा की गयी. वहीं आगामी बैठक में जमीन से संबंधित बातों पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष विजय सिंह, मंगल देव मुंडा, राजेन कुजूर, कंचन होरो, भिन्सेंट संगा, महबूब अंसारी, सुदर्शन गोप, सामुएल संगा, मंगा मुंडा, मंगल होरो, बुधराम उरांव, फागू बाखला, जोटो टूटी, अजय सिंह, उर्सेला संगा, सूरज गोप, हरदुगन हेरेंज, जोसेफ कुला, जोसेफ हेरेंज सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है