अड़की के सोसोटली बारूलता टोला में बैठक

अड़की प्रखंड के सोसोकुटी के टोला बारुलता में पेयजल संकट है.

By CHANDAN KUMAR | December 12, 2025 5:28 PM

खूंटी.

अड़की प्रखंड के सोसोकुटी के टोला बारुलता में पेयजल संकट है. पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने बैठक की. जिसमें सर्वसम्मति से संकट के त्वरित समाधान के लिए जल स्वच्छता प्रमंडल खूंटी को आवेदन देने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि नल जल योजना के तहत बना सोलर जलमीनार का बोरिंग महीनों से खराब पड़ा है. जिससे गांव के स्कूली बच्चों का खाना बनाने के लिए 300 मीटर दूर से पानी लाना पड़ता है. ग्रामीण कुआं और नाले की के गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. गंदा पानी पीने से बीमार होने की संभावना बनी रहती है. ग्रामीणों ने कहा कि आवेदन देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर आवश्यक कदम उठायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है