सम्मानित किये गये पदक जीतने वाले विद्यार्थी
डीएवी के जोनल स्तरीय प्रतियोगिता की अलग-अलग स्पर्द्धा में खूंटी डीएवी के विद्यार्थियों ने कई पदक हासिल किये हैं.
खूंटी. डीएवी के जोनल स्तरीय प्रतियोगिता की अलग-अलग स्पर्द्धा में खूंटी डीएवी के विद्यार्थियों ने कई पदक हासिल किये हैं. रांची के डीएवी हेहेल में आयोजित जोनल लेवल शूटिंग प्रतियोगिता में खूंटी डीएवी के खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण और एक रजत पदक प्राप्त किया है. वहीं डीएवी टीसीआइ गोविंदपुर में आयोजित जोनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में खूंटी डीएवी के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक हासिल किया. वहीं एसआर डीएवी पुंदाग में आयोजित जूडो चैंपियनशिप में एक स्वर्ण तथा दो कांस्य पदक प्राप्त हुआ. डीएवी रजरप्पा में आयोजित वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में ओम भगत और आशीर्वाद प्रसाद को स्वर्ण और मनीष कुमार को रजत पदक प्राप्त हुआ है. सोमवार को डीएवी स्कूल परिसर में स्कूल के प्रधानाचार्य मनोजेष्वर कुमार ने पदक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया. मौके पर खेल शिक्षक एमके सिंह, आकाश महतो, एए पाठक, यूके नंदा, स्नेहलता कंडुलना सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
