ओके :::: सामूहिक रूप से किया गया वंदे मातरम का गायन

सरस्वती शिशु मंदिर सालेहातू में सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत का गायन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | November 20, 2025 5:33 PM

खूंटी. वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में खूंटी के सरस्वती शिशु मंदिर सालेहातू में सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत का गायन किया गया. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने कहा कि वंदे मातरम् की रचना बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने किया था. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री डॉ राजेंद्र प्रसाद ने वर्ष 1950 ई. में वंदे मातरम् को राष्ट्रीय गीत का दर्जा किया था. स्वतंत्रता संग्राम में इस गीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वनवासी कल्याण आश्रम के प्रदेश अध्यक्ष सुदन मुंडा ने कहा कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूरे देश में उत्सव मनाने का निर्णय लिया है. सभा को खूंटी प्रखंड प्रमुख छोटराय मुंडा ने भी संबोधित किया. सभा का संचालन जिला महामंत्री संजय साहू और धन्यवाद ज्ञापन लेपा मुंडा ने किया. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष प्रियंक भगत, सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष छोटराय मुंडा, शिक्षक-शिक्षिकायें और विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है