जिप अध्यक्ष ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
बिचना पंचायत अंतर्गत गम्हरिया ग्रामसभा में जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया शामिल हुए
खूंटी.
बिचना पंचायत अंतर्गत गम्हरिया ग्रामसभा में जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया शामिल हुए. इस अवसर पर ग्रामीणों ने अपने गांव की समस्याओं को उनके समक्ष रखा. ग्रामीणों ने बताया कि अंगराबारी भाया खूंटी-रांची निकलने वाली सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. प्रतिदिन बड़ी-बड़ी गाड़ियां इस गांव से होकर गुजरती हैं. ग्रामीण सड़क होने के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती हैं. मवेशियों को सड़क पार करना मुश्किल होता है. ग्रामीणों ने बताया कि पेलौल पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद वाहन इसी रूट से होकर जाती हैं. जिप अध्यक्ष ने ग्रामीणों की समस्याएं सुलीं और जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर हरेंद्र सिंह, लोडो प्रधान, चूड़ामणि सिंह, रामचंद्र स्वांसी, बलिराम सिंह, परिवाल सिंह, प्रेमानंद सिंह, शिका प्रधान, विनोद सिंह, मुकुंद सिंह, राजू प्रधान, नागा प्रधान, शंकर सिंह, मनीष सिंह, अर्जुन प्रधान, एतवा सिंह, प्रकाश सिंह, श्याम सिंह, सुरेंद्र सिंह मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
