ग्रामीणों के साथ एसपी ने बनाया बोरीबांध
मुरहू के गानालोया पंचायत में मड़गांव में रविवार को जिला पुलिस, ग्रामीण और सेवा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से बोरीबांध का निर्माण किया गया.
प्रतिनिधि, खूंटी मुरहू के गानालोया पंचायत में मड़गांव में रविवार को जिला पुलिस, ग्रामीण और सेवा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से बोरीबांध का निर्माण किया गया. बोरीबांध बनाने में ग्रामीणों के साथ एसपी अमन कुमार, सार्जेंट मेजर सोना राम सोरेन, मुरहू के थाना प्रभारी रामदेव यादव, अजय शर्मा, सुशील सोय, ग्रामप्रधान जुनास ढोढ़राय सहित पुलिस के जवानों ने श्रमदान किया. एसपी अमन कुमार ने कहा कि अफीम के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान से प्रेरित होकर मड़गांव ग्राम सभा ने गांव को पूरी तरह से अफीम से मुक्त बनाने का निर्णय लिया. ग्रामीण तरबूज सहित अन्य वैकल्पिक खेती को अपनायेंगे. इसे देखते हुए पुलिस भी ग्रामीणों का सहयोग कर रही है. बोरीबांध से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल मिलेगा. जिन गांवों में ग्रामीण स्वयं अफीम की फसलों को नष्ट करेंगे उन गांवों में जिला प्रशासन की ओर से सरकारी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. ग्रामप्रधान जुनास ढोढ़राय ने कहा कि गांव के किसान सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने के बाद बड़े पैमाने पर सब्जी, स्वीटकॉर्न, तरबूज आदि की खेती की तैयारी में जुटेंगे. इससे ग्रामीणों को अच्छी आमदनी होगी. श्रमदान करने वाले ग्रामीणों में सामू ढोढ़राय, एतवा ढोढ़राय, करमसिंह ढोढ़राय, कृष्णा ढोढ़राय, कइला, बिरसा, एमन, कोलेया, नाधू, विमल, इंदू, अब्रहाम, सनिका, हेरमन, संदीप, देवगी, दयामनी, मंगरी ढोढ़राय समेत ग्रामसभा के सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
