सोनाहातू में दिव्यांगजनों के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
लांदुपडीह पंचायत भवन, ओरेदारू सोनाहातू में दिव्यांगजनों के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सोनाहातू. झालसा एवं न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के संयुक्त मार्गदर्शन में एवं डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर की देखरेख में लांदुपडीह पंचायत भवन, ओरेदारू सोनाहातू में दिव्यांगजनों के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कपिलदेव प्रसाद ने दिव्यांगजनों के अधिकारों के बारे में संवैधानिक प्रावधान की जानकारी दी. दिव्यांग बच्चों को एक ऐसी शक्ति ईश्वर के द्वारा दी गयी है, जो किसी सामान्य बच्चों को नहीं प्राप्त है. दिव्यांग बच्चे कभी अपने आप को असहाय, असहज महसूस न करें या हिन भावना से ग्रसित न हों, क्योंकि वह भी समाज का एक हिस्सा हैं. रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि दिव्यांगजनों को किसी भी सहायता की आवश्यकता है, तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची में अपना आवेदन पीएलवी के माध्यम से दे सकते हैं. उनकी समस्याओं का समाधान कर उन्हें मदद पहुंचाना ही डालसा का उद्देश्य है. अंत में डालसा के कार्यरत पीएलवी के द्वारा पम्पलेट व लिफलेट का वितरण भी किया गया. इस अवसर पर डालसा टीम के सदस्यों में पीएलवी रामेश्वर चौधरी, कपिलदेव प्रसाद, रूप नारायण मुंडा, भोलानाथ महतो, आशिकराज महतो, कुमारी इंदूबाला, आरती कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
फोटो 1. कार्यक्रम में मौजूद डालसा व अन्य
पीएलवी रामेश्वर व भोलानाथ महतो ने सरकारी योजनाओं की विशेष जानकारी दी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
