हवलदार शिवचरण के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे कुड़मी

हवलदार शिवचरण महतो, का श्रावणी मेला देवघर में ड्यूटी के दौरान सड़क दुघर्टना में निधन हो गया था.

By AKHILESH MAHTO | August 17, 2025 7:16 PM

हवलदार शिवचरण महतो देवघर में ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था.

सोनाहातु. प्रखंड के हितजारा गांव के हवलदार शिवचरण महतो, सिमडेगा जिलाबल का श्रावणी मेला देवघर में ड्यूटी के दौरान सड़क दुघर्टना में निधन हो गया था. इस दु:ख की घड़ी में कुड़मी (महतो) पुलिस परिवार झारखंड के द्वारा उनके परिवार वालों को 40,000/- रुपये की सहयोग राशि देकर सांत्वना दी गयी. कि हर एक परिस्थिति में कुड़मी (महतो) पुलिस परिवार झारखंड हर दुःख – सुख में आप लोगों के साथ खड़ा है. मौके पर समाज के गुलाब चन्द्र महतो, परमेश्वर महतो, सुधीर महतो, प्रदीप कुमार महतो, चन्द्रशेखर महतो, उमाकान्त महतो उपस्थित रहे.

फोटो 1. मृतक हवलदार के परिजनों से मुलाकात करते कुड़मी समाज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है