दीघा में डूबने से खूंटी के युवक की मौत

मारंगहादा थाना क्षेत्र के जोजोहातू गांव निवासी शालिग्राम महादेव मानकी (22) की समुद्र में डूबने से मौत हो गयी.

By CHANDAN KUMAR | November 21, 2025 6:04 PM

खूंटी.

मारंगहादा थाना क्षेत्र के जोजोहातू गांव निवासी शालिग्राम महादेव मानकी (22) की समुद्र में डूबने से मौत हो गयी. वह स्वतंत्रता सेनानी सिंगराज सिंह मानकी के पौत्र थे. उनके पिता गोवर्धन सिंह मानकी खूंटी जिला मानकी संघ के अध्यक्ष हैं. शालिग्राम महादेव मानकी अपने मित्रों के साथ घूमने के लिए पश्चिम बंगाल के दीघा गये थे. दीघा में गुरुवार को नहाने के क्रम में वह डूबने लगा. तत्काल उसे बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. उनके निधन पर पूर्व सांसद के जिला प्रतिनिधि मनोज कुमार सहित अन्य लोगों ने दुःख प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है