हड़ताल पर गये जेएसएलपीएस कर्मी

झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के खूंटी जिला इकाई के बैनर तले शुक्रवार को पलाश जेएसएलपीएस के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये.

By CHANDAN KUMAR | November 21, 2025 6:45 PM

खूंटी.

झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के खूंटी जिला इकाई के बैनर तले शुक्रवार को पलाश जेएसएलपीएस के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कर्मियों ने शुक्रवार को अपने छह सूत्री मांग को लेकर जेएसएलपीएस जिला कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. कर्मियों ने मांगे पूरा होने तक हड़ताल पर डटे रहने की बात कही. हड़तालकर्मियों ने जेएसएलपीएस के सभी कर्मियों को राज्यकर्मी का दर्जा देने, लेबल पांच से लेबल आठ तक सेवा सुरक्षा, सेवा अवधि और योग्यता के आधार पर स्थायीकरण करने, वार्षिक वेतन वृद्धि करने, एचआर मैनुअल में शामिल प्रावधान के अनुरूप कर्मियों को वेतन वृद्धि करने सहित अन्य मांग की है. मौके पर इसाक गुड़िया, सुमन होरो, बाली मुंडा, रमेष नायक, शमा परवीन सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है