मानव की मुक्ति के लिए येशु का जन्म हुआ : फादर बागे

छह दिवसीय क्रिसमस मेला सह क्रिसमस गैदरिंग के दूसरे दिन लोगों की भीड़ उमड़ी.

By SATISH SHARMA | December 17, 2025 6:28 PM

तोरपा. ऑल चर्चेस युवा क्रिसमस मेला समिति द्वारा आयोजित छह दिवसीय क्रिसमस मेला सह क्रिसमस गैदरिंग के दूसरे दिन लोगों की भीड़ उमड़ी. इस अवसर पर संत अन्ना स्कूल की बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. संस्कृतिक कार्यक्रम में प्रभु येशु के जन्म झांकी भी प्रस्तुत की गयी, जिसे लोगों ने खूब सराहा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत जोसेफ कॉलेज के फादर इमानुएल बागे उपस्थित थे. उन्होंने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि प्रभु येशु का इस धरती पर आगमन ईश्वर का सर्वोत्तम उपहार है. उनके आगमन से अंधकार प्रदेश में रहने वालों के बीच ज्योति का उदय हुआ. उन्होंने लोगों के अंधकारमय जीवन में ज्योति जला कर अंधकार मिटाया तथा उन्हें पापों से मुक्ति दिलाई. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति येशु को दिल रूपी चरनी में जन्म देते हैं, उन्हें ईश्वर का सानिध्य प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि प्रभु येशु का जीवन हमें एक दूसरे प्रेम करना तथा भाईचारे के साथ रहन सिखाता है. यही आज की जरूरत भी है.

लोगों ने की खरीदारी :

लोगों ने मेला में आकर जम कर खरीददारी की. मेला में मडुआ के केक से लेकर चिकन पकोड़ा, चौमिन आदि की बिक्री खूब हुई. मेला में लगे स्टॉल में क्रिसमस टोपी, क्रिसमस ट्री के साथ साथ सजावट के सामान उपलब्ध है. मेला में स्वेटर, जैकेट आदि गर्म कपड़ो की भी बिक्री खूब हो रही है.

मेला में मनोरंजन भी :

मेला में लोगों के मनोरंजन के लिए कई तरह के गेम भी उपलब्ध हैँ. यहां पर शूटिंग, बैलून फोड़, सिक्का ग्लास में डालना, सिगरेट को बोतल में डालना आदि मनोरंजक गेम उपलब्ध हैं. यहां पर इलेक्ट्रिक झूला व मिक्की माउस भी उपलब्ध है. मौके पर मेला समिति की संरक्षक सह जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी, अध्यक्ष विश गुड़िया, जेम्स तोपनो, निरुपमा पूर्ति, किरण ज्योति परधिया, प्रमोद तोपनो, इंजो भेंगरा, फूलजेम्स तोपनो, अमित तोपनो, सुशील कोनगाडी, नामजन तोपनो, दीपक केरकेट्टा, पवन तोपनो, मनोज होरो, बिपिन कंडीर, सेवयान हेमरोम, जयदीप तोपनो, रुबेन तोपनो आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन रजनी बागे एव एमन तोपनो ने किया.

क्रिसमस मेला में उमड़ रही लोगों की भीड़

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है