जेसीए अंडर-14 ने सोनेट ए अंडर-14 को 121 रनों से हराया

जेसीए अंडर 14 ने सोनेट ए अंडर 14 को 121 रनों से पराजित किया.

By CHANDAN KUMAR | November 6, 2025 6:28 PM

खूंटी. खूंटी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गये मैच में जेसीए अंडर 14 ने सोनेट ए अंडर 14 को 121 रनों से पराजित किया. जेसीए अंडर 14 पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में सात विकेट खोकर 208 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें अखंड प्रताप त्रिपाठी ने 51 रन नाबाद बनाये. अभिनव कुमार 42, मयंक राज 37 और प्रिंस राजपूत ने 20 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में सोनेट ए अंडर 14 की ओर से मानस कुमार रॉय नेती, करण मुंडा और पवन कुमार साव ने एक-एक विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी सोनेट ए अंडर 14 की टीम ने 25.4 ओवरों मे 10 विकेट खोकर 87 रन ही बना सकी. जिसमे पवन कुमार साव ने 24 और करण मुंडा ने 16 रनों की पारी खेला. गेंदबाजी में जेसीए अंडर 14 की ओर से अमर पांडेय ने तीन, उक शाद आलम ने दो, प्रिंस राजपूत और अखंड प्रताप त्रिपाठी ने एक-एक विकेट लिया. अभिनव कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है