जेसीए ने सीएफसी को 95 रनों से हराया
अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को जेसीए और सीएफसी के बीच मैच खेला गया.
खूंटी. खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को जेसीए और सीएफसी के बीच मैच खेला गया. जिसमें जेसीए ने सीएफसी को 95 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीए की टीम ने 30 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाये. जिसमें सर्वाधिक विकास नायक ने 46 रन, जीशान जौहर ने 42, अभिनव कुमार ने 40, आदित्य कुमार ने 18, प्रिंस कुमार और धैर्य राज ने 17-17 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में सीएफसी की ओर से आदित्य कारण माझी ने चार, अमन कुमार, प्रशांत कुमार मिश्रा, सैफ अंसारी ने एक-एक विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएफसी की टीम 138 रन पर ऑल आउट हो गई. जिसमें सर्वाधिक प्रिंस कुमार ने 28, अमन कुमार ने 20, तेजराज ने 15, शिवम ने 14 और सूरज गोप ने 13 रनों का पारी खेला. गेंदबाजी में जेसीए की ओर से चिन्मय कुमार ने तीन, धैर्य राज ने दो, धनंजय कुमार यादव ने दो, राधे रंजन, साहिल कुमार, जीशान जौहर ने एक-एक विकेट लिए. प्लेयर ऑफ द मैच धैर्यराज को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
