आंधी और तेज बारिश के साथ गिरे ओले, सब्जी की फसलें नष्ट

पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार की सुबह नौ बजे मौसम का मिजाज बदल गया. करीब 15 मिनट तक बारिश हुई और ओले गिरे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 6:09 PM

मौसम का मिजाज बदला, शहर से गांव तक कई घंटों तक गुल रही बिजली

प्रतिनिधि, खूंटी

पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार की सुबह नौ बजे मौसम का मिजाज बदल गया. करीब 15 मिनट तक बारिश हुई और ओले गिरे. आंधी और ओलावृष्टि में शहर के कई जगहों पर बर्फ की चादर बिछ गयी. कई जगहों पर बर्फ ही बर्फ नजर आ रहा था. ओलावृष्टि इतनी तेज थी कि कुछ देर के लिए लोग डर गये. शहर के तोरपा रोड में स्कूल जा रहा एक बच्चा ओलावृष्टि में बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसका शहर के एक अस्पताल में इलाज किया गया. ओलावृष्टि के थमने के बाद जगह-जगह पर लोग बर्फ से खेलते नजर आये. बड़ी संख्या में लोग मोबाइल से विडियो और सेल्फी बनाये. शहर के तोरपा रोड, बाजारटांड़ सहित आसपास के कई इलाकों में लगभग चार-पांच इंच तक बर्फ की मोटी चादर बिछ गयी. मौसम साफ होने के काफी देर बाद तक बर्फ नहीं पिघली थी.

ओलावृष्टि से सब्जी की फसलें बर्बाद

ओलावृष्टि और आंधी-तूफान के बाद शहर के आसपास के क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचा है. खेत में लगी सब्जियां और अन्य फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गयी. कई खेतों में पानी जमा हो गया. शहर के अनिगड़ा स्थित विजय मेहता के खेत में लगी बंधगोभी सहित अन्य फसलें पूरी तरह से खत्म हो गयी. इसके अलावा आम के मंजर को नुकसान पहुंचा है. ओलावृष्टि इतनी तेज थी कि कई पेड़ के मंजर और पत्ते झड़ गये.

सुबह से देर शाम तक बिजली बाधित रही

आंधी और ओलावृष्टि के बाद शहर को भारी नुकसान हुआ है. शहर के आसपास के क्षेत्र में जगह-जगह पर बिजली के पोल और तार को नुकसान पहुंचा है. कई जगहों पर ट्रांसफाॅर्मर के गिरने की सूचना है. इसके कारण शहर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है. देर शाम तक शहर में बिजली बहाल नहीं हो सकी थी. इधर, ओलावृष्टि और तूफान के कारण कई घरों और दुकानों को नुकसान हुआ है. वहीं, कई कारों और बाइक को भी ओलावृष्टि से नुकसान पहुंचा है. कई जगहों पर पेड़ की डालियां गिरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है