जंगे आजादी के अमर शहीदों का अपमान : भाकपा माले
किसान संघर्षों के नेता खुदीराम मुंडा की 14वीं पुण्यतिथि पर गोमदा मोड़ में संकल्प सभा की गयी.
सोनाहातू/राहे. किसान संघर्षों के नेता खुदीराम मुंडा की 14वीं पुण्यतिथि पर गोमदा मोड़ में संकल्प सभा की गयी. इस अवसर पर कॉ. खुदीराम मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और जंगे आजादी के अमर शहीदों, दिशोम गुरु शिबू सोरेन व रामदास सोरेन को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी गयी. सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव जगमोहन महतो ने कहा कि स्वधीनता आंदोलन के खिलाफ खड़े आरएसएस का लाल किले के प्राचीर से गौरवगान जंगे आजादी के अमर शहीदों का अपमान है. भारत की बर्बादी की साजिश भाजपा को विरासत में मिली हुई है. राज्य स्थायी कमेटी सदस्य मोहन दत्ता ने कहा शोषित-वंचितों के हक-हुकूक हो या फिर जंगल-जमीन व मान-सम्मान की रक्षा की लड़ाई. आदिवासी संघर्ष मोर्चा राष्ट्रीय पार्षद संतोष मुंडा ने कहा कि जंगल-जमीन, भाषा- संस्कृति, पहचान की रक्षा, रोजगार और समृद्ध झारखंड के लिए पेसा कानून को अक्षरश: लागू कराने, स्थानीयता नीति और नक्सल के नाम आदिवासियों पर जारी दमन के खिलाफ संघर्ष तेज करना होगा. सभा की अध्यक्षता दिलीप मांझी ने की. संचालन दामोदर प्रजापति ने किया. सभा को मुख्य रूप से सुखदेव मुंडा, लखिमनी मुंडा, ठाकुरा मुंडा, कालीपद मुंडा, योगेश्वर मुंडा, राजेश्वर महतो, खुदीराम मुंडा की पत्नी बसंती देवी, होटलो मुखिया गिरीबाला देवी, रमापति महतो, करम सिंह मुंडा उपस्थित थे.
खुदीराम मुंडा की 14वीं पुण्यतिथि पर गोमदा मोड़ में हुई संकल्प सभा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
