ग्रामीणों को ठोस व तरल व प्लास्टिक कचड़ा प्रबंधन की दी गयी जानकारी
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), खूंटी के अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस बुधवार को जिलेभर में मनाया गया.
खूंटी. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), खूंटी के अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस बुधवार को जिलेभर में मनाया गया. जिसके तहत ग्राम, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों और विभिन्न संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित किये गये. ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष आम सभा, समूह चर्चा और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें शौचालय के उपयोग और स्थायित्व पर विशेष जानकारी दी गयी. ग्रामीणों को शौचालय का उपयोग, ठोस और तरल कचड़ा प्रबंधन तथा प्लास्टिक कचड़ा प्रबंधन की जानकारी दी गयी. पंचायतों में जल सहिया ने समुदाय को स्वच्छता व्यवहार अपनाने तथा शौचालय के नियमित उपयोग के लिए प्रेरित किया. इसके तहत अड़की प्रखंड के नोढ़ी, सिंदरी, पुरनानगर, सरगेया, उपरबालालौंग और हुंठ पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं खूंटी प्रखंड के गुटजोरा, फुदी और तिरला पंचायतों में सामुदायिक चर्चा की गयी. मुरहू प्रखंड के बिचना, कुंजला, कोड़ाकेल, बिन्दा, मुरहू, गोड़ाटोली, गनालोया, इंदिपिड़ि, रूमुतकेल तथा कुदा पंचायतों में ग्रामीणों को जागरूक किया गया. उन्हें शौचालय उपयोग पर केंद्रित विशेष सभाओं का आयोजन किया गया. कर्रा प्रखंड के कर्रा, लरता, जुरदाग, बकसपुर और गोविंदपुर पंचायतों तथा तोरपा और रनिया प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों में भी स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर चर्चा की गयी. इसके तहत मुख्य कार्यक्रम सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस एसएस हाई स्कूल में आयोजित किया गया. जहां जिला समन्वयक, कनिष्ठ अभियंता और प्रखंड समन्वयकों की उपस्थिति में बच्चों ने स्वच्छता रैली निकाली. उन्होंने समूह चर्चा की और शपथ ली. कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, जिला और प्रखंड समन्वयकों के साथ अन्य उपस्थित थे.
विश्व शौचालय दिवस पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजितB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
