कर्रा प्रखंड में मना स्वतंत्रता दिवस

कर्रा प्रखंड क्षेत्र में सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, संस्थान और विद्यालयों सहित चौक -चौराहे में धूमधाम से झंडा फहराया गया.

By CHANDAN KUMAR | August 16, 2025 7:21 PM

कर्रा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कर्रा प्रखंड क्षेत्र में सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, संस्थान और विद्यालयों सहित चौक -चौराहे में धूमधाम से झंडा फहराया गया. बारिश में भीगते हुए भी लोग देशभक्त के रंग में रंगे रहे. कर्रा थाना परिसर में थाना प्रभारी मनीष कुमार, जरियागढ़ थाना परिसर में थाना प्रभारी बिरेंद्र कुमार, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेशिया, सीएचसी कर्रा में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनिता कुमारी, पटेल बीएड कॉलेज के प्रांगण में रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉक्टर रमेश कुमार पांडेय, जरिया वन क्षेत्र कार्यालय में रेंजर सुरेंद्र कुमार, कर्रा चौक में समाजसेवी विनोद भगत, शिक्षा कार्यालय में बीईईओ विजयालक्ष्मी, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डन रश्मि कुमारी, प्लस टू उच्च विद्यालय कर्रा में प्राचार्य महेश्वर प्रधान ने झंडा फहराया. वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बिनगांव, कर्रा, खूंटी के प्रांगण में मुख्य अतिथि रांची के दवा व्यवसायी सज्जन सर्राफ ने झंडोतोलन किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि किशोरी लाल, फतेह चंद्र अग्रवाल, गिरधारी महतो, मदन कुमार केसरी, अविचल सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है