रनिया के खटखुरा-केनबांकी में ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन

रनिया प्रखंड के खटखुरा कैनबंकी में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया की पहल पर दो नये ट्रांसफॉर्मर लगाये गये.

By CHANDAN KUMAR | August 19, 2025 7:57 PM

रनिया. रनिया प्रखंड के खटखुरा कैनबंकी में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया की पहल पर दो नये ट्रांसफॉर्मर लगाये गये. जिसका मंगलवार को झामुमो प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर देवनाथ मघैया ने कहा कि कई वर्षों के बाद हमें विधायक के रूप में जनता का सेवक मिला है. जो हमेशा सभी कामों में तत्पर रहते हैं. सभी का दुःख-सुख में सारथी बन कर रहते हैं. मुखिया मंजू सुरीन ने कहा कि जो भी प्राकृतिक आपदा में प्रखंड कमेटी को याद कीजिए. विधायक के माध्यम से सरकार की तरफ से मिलने वाली सभी सुविधा दिलायी जायेगी. सुरेश कोनगाड़ी ने कहा कि आपलोग हमेशा जागरूक रहिये. मौके पर कैनबाकी के हातु मुंडा सोमा मुंडा, डेविट तोपनो, विनोद तोपनो, महानंद भुइंया, फिलिप डहंगा, पिऊस गुड़िया, अतुल भुइंया, जोस्तियान भेंगरा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है