जेंडर रिसोर्स सेंटर का उदघाटन

जेएसएलपीएस ने जेंडर रिसोर्स सेंटर कार्यालय का उदघाटन शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख विक्टोरिया देवी ने किया.

By AKHILESH MAHTO | December 12, 2025 6:17 PM

सोनाहातू.

जेएसएलपीएस ने जेंडर रिसोर्स सेंटर कार्यालय का उदघाटन शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख विक्टोरिया देवी ने किया. जिसका संचालन जेएसएलपीएस से संचालित संकुल संगठन करेगा. केंद्र का मुख्य उद्देश्य महिलाओं से हो रहे अत्याचार मामले को सीधे सेंटर में आवेदन देकर उससे निजात दिलाने का काम किया जायेगा. बीपीएम सुनील कुमार राणा ने लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध महिलाओं को आगे आकर कार्य करने व अन्य महिलाओं को हिंसा के प्रति जागरूक करने की अपील की. प्रखंड प्रमुख विक्टोरिया देवी ने सभी महिलाओं को शुभकामना दी व डायन कुप्रथा जैसे अंधविश्वास व कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही. मौके पर उपप्रमुख सविता देवी, गलऊ मुखिया सावना महली, मुखिया विकाश सिंह मुंडा, पंसस जगदीश महतो, ग्राम प्रधान युगल किशोर मुंडा. करुणा देवी, पूनम देबी, दीपक कुम्हार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

फोटो-1 उदघाटन समारोह में उपस्थित अतिथि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है