उपायुक्त ने दिया राजस्व संग्रहण बढ़ाने का निर्देश

समाहरणालय में उपायुक्त लोकेश मिश्र ने राजस्व संग्रहण व राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की.

By CHANDAN KUMAR | April 17, 2025 8:18 PM

खूंटी.

समाहरणालय में उपायुक्त लोकेश मिश्र ने राजस्व संग्रहण व राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र और विभिन्न अंचलों में हुए राजस्व संग्रहण की जानकारी ली. वहीं, शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया. नगर पंचायत को राजस्व बढ़ोतरी करने के लिए कहा. अंचलों में दाखिल-खारिज मामलों का समय पर निष्पादन करने के लिए कहा. वहीं, कहा कि नियमित रूप से इ-रेवेन्यू कोर्ट करें और ऑनलाइन रिपोर्ट अपडेट करें. सभी सीओ को विकास योजनाओं के लिए भूमि चिह्नित करने और हस्तांतरित करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को नियमित रूप से कार्यालय में रहने और रेवेन्यू कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बरते जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. मौके पर डीसीएलआर, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है