कर्रा के बिरदा में गलत तरीके से संचालित नर्सिंग होम सील

अमन नर्सिंग होम के नाम से एक नर्सिंग होम लंबे समय से गलत तरीके से संचालित किया जा रहा था.

By CHANDAN KUMAR | November 19, 2025 6:02 PM

खूंटी/कर्रा. कर्रा प्रखंड के बिरदा गांव में अमन नर्सिंग होम के नाम से एक नर्सिंग होम लंबे समय से गलत तरीके से संचालित किया जा रहा था. मंगलवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में आयोजित क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के बाद देर शाम अमन नर्सिंग होम में एसडीओ दीपेश कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान अमन नर्सिंग होम में क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के अंतर्गत निर्धारित सभी मानकों की विस्तृत जांच की गयी. जांच के दौरान क्लीनिक में सिजेरियन डिलीवरी केस समेत कुल पांच मरीज इलाजरत पाये गये. मरीजों का उपचार क्लीनिक संचालक शाहिद अहमद द्वारा किया जा रहा था. वे खुद को चिकित्सक बता रहे थे. जबकि टीम की पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि उनके पास कोई डिग्री या मान्य प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं था. क्लीनिक का निबंधन डॉ महानंद सिंह (डॉ एमएन सिंह) के नाम था और वे मौके पर अनुपस्थित थे. क्लीनिक में कार्यरत एएनएम का प्रमाण पत्र भी संतोषजनक नहीं पाया गया. दस्तावेजों और जानकारी की मांग किये जाने पर संचालक द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर या कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. अस्पताल में एक्ट के मानकों का पालन करने में अनियमितता पायी गयी. जिसके बाद कर्रा अंचल अधिकारी की सहायता से अमन नर्सिंग होम को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया. वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों को एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है. टीम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, डीडीएम और कर्रा पुलिस शामिल थे.

गलत तरीके से संचालित क्लीनिक, नर्सिंग होम या अल्ट्रासाउंड सेंटर पर होगी कार्रवाई

उपायुक्त आर रॉनिटा ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिला में बिना वैध रजिस्ट्रेशन, प्रमाण पत्र या आवश्यक स्वीकृति के किसी भी प्रकार के क्लीनिक, नर्सिंग होम या अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित करते पाये जाने पर संबंधित संचालक, संस्थान और संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मरीजों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से कोई भी समझौता स्वीकार्य नहीं है. प्रशासनिक टीम द्वारा नियमित रूप से औचक निरीक्षण जारी रहेगा और नियम विरुद्ध कार्य करनेवालों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

स्लग :::: एसडीओ के नेतृत्व में अमन नर्सिंग होम में की गयी छापेमारी

इलाज करनेवाले चिकित्सक के पास नहीं मिली कोई मेडिकल डिग्री

क्लीनिक की एएनएम का प्रमाण पत्र भी संतोषजनक नहीं पाया गया

नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को प्रशासन ने सदर अस्पताल में शिफ्ट कियाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है