आइआइएम के विद्यार्थियों के साथ दीदियों ने साझा की सामाजिक संघर्षों व सहभागिता की चुनौतियों की बात

आइआइएम रांची के तृतीय वर्ष के विद्यार्थी शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण के क्रम में तोरपा प्रखंड के गुफु गांव पहुंचे.

By SATISH SHARMA | December 7, 2025 6:06 PM

तोरपा. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) रांची के तृतीय वर्ष के विद्यार्थी शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण के क्रम में तोरपा प्रखंड के गुफु गांव पहुंचे. आइआइएम के प्रोफेसर राजीव के मार्गदर्शन में उन्होंने गांव में समेकित प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के तहत किये गये कार्यों को देखा. यहां उन्होंने विशेष स्वर्ण जयंती योजना सहित विभिन्न योजनाओं के तहत किये कार्यों का भी अवलोकन किया. सबसे पहले गुफु गांव पहुंचने पर गांव की महिलाओं ने छात्र-छात्राओं का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया. भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण जीवन, समुदाय की सहभागिता और सामाजिक संरचना को नजदीक से समझा. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने दीदियों के साथ लैंगिक संवेदनशीलता, आजीविका संवर्धन, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छता व साफ-सफाई जैसे विषयों पर संवाद किया. गांव की दीदियों ने अपने सामाजिक संघर्षों, सहभागिता की चुनौतियों तथा गांव की आंतरिक सामाजिक गतिशीलताओं के बारे में अपने अनुभव साझा किये. दीदियों ने बताया कि गांव के विकास की प्रेरणादायक मिसाल उस बंजर भूमि का परिवर्तन है, जो आज आम के बगीचे के रूप में विकसित हो चुकी है. उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि पहले गांव में जल स्रोत कमी थी. खेती बारी सही से नहीं हो पाती थी. गांव में एकीकृत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के तहत रिज-टू-वैली पद्धति अपना कर जल संरक्षण किया गया. इसके साथ ही सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई व्यवस्था के माध्यम से पूरे वर्ष सब्जी उत्पादन संभव हो सका. इस संपूर्ण विकास की प्रक्रिया में दीदियों की सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, जिससे गांव में टिकाऊ आजीविका और जलवायु-संवेदनशील विकास को बल मिला. इसके बाद आइआइएम के छात्र-छात्राओं ने जेंडर जस्टिस सेंटर की दीदियों से भी मुलाकात की और यह जानने का प्रयास किया कि किस प्रकार दीदियां लैंगिक भेदभाव, घरेलू हिंसा, सामाजिक टकराव और अन्य सामाजिक दुविधाओं पर समुदाय के साथ कार्य कर रही हैं तथा न्यायपूर्ण और समान समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इस अवसर पर प्रदान संस्था के प्रेमशंकर, अभिषेक, रवि, राजू, अजय आदि उपस्थित थे.

शैक्षणिक भ्रमण पर तोरपा के गुफु गांव पहुंचे आइआइएम रांची के विद्यार्थीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है